Home चैनपुर घर में सोए परिवार के दरवाजे बंद कर चोरों ने उड़ाए सोने...

घर में सोए परिवार के दरवाजे बंद कर चोरों ने उड़ाए सोने के गहने और ₹50 हजार, गांव में हड़कंप

गाजीपुर गांव में बड़ी चोरी: सोए परिवार के दरवाजे बंद कर चोरों ने गहने और ₹50 हजार किए चोरी

छत से उतरकर घर में घुसे चोर

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में सोए सदस्यों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और बक्से में रखे सोने के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना से पूरे गांव में भय का माहौल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छत से उतरकर घर में घुसे चोर

पीड़ित गृहस्वामी नीतीश कुमार, पिता–अंगद बिंद, ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि:

6 दिसंबर की रात करीब 2 बजे, अज्ञात चोरों ने मकान की छत पर सीढ़ी लगाई

आंगन के रास्ते घर में उतरे

घर में सोए सभी लोगों के कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए

बक्से में रखे 10 थान सोने के गहने और ₹50,000 नकद निकालकर आसानी से फरार हो गए

जब परिवार के लोग सुबह दरवाजा खोलना चाहते थे तो वह बाहर से बंद मिला। इसके बाद मोबाइल फोन से अन्य परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला।

गांव वालों के जुटने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं

दरवाजा खुलने के बाद जब परिजनों ने घर की जांच की तो चोरी का पूरा मामला सामने आया। शोर मचने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और चोरों की तलाश की कोशिश भी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि चोरी को लेकर दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी जानकारी जुटाना शुरू किया है।

Exit mobile version