बिहार, कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के वार्ड संख्या 6, शांति नगर में अज्ञात चोरों ने खाली घर का फायदा उठाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के संबंध में गृहस्वामिनी दौलाती देवी, पति पारस नाथ शाह, ने बताया कि 23 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे वह घर में ताला लगाकर अपने भाई के घर मेढ़ गई थीं। 24 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों के माध्यम से उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके घर की छत का गेट खुला हुआ है, जबकि वह ताला लगाकर गई थीं।
सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचीं तो देखा कि छत के गेट का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अंदर सभी कमरों के ताले भी तोड़े गए थे। चोरों ने अलमीरा और गोदरेज का लॉकर तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, पांच जोड़ा चांदी की पायल, सोने का नाक का लवंग (पांच पीस) सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिए।
मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य पिंटू यादव एवं जिला पार्षद ब्लू मस्ताना ने बताया कि सुबह के समय पड़ोसियों ने दौलाती देवी के घर की छत का गेट खुला हुआ देखा, जिसके बाद उन्हें फोन कर सूचना दी गई। घर पहुंचने पर चोरी की पुष्टि हुई, इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी गई।
इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घर में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस बल को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। हालांकि अभी तक गृहस्वामी की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।