Home भागलपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विधायक पुत्र आशीष मंडल गिरफ्तार

गोलीकांड के मुख्य आरोपी विधायक पुत्र आशीष मंडल गिरफ्तार

ns news

Bihar: भागलपुर जिले के गोलीकांड के मुख्य आरोपी जदयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, सिटी एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में घटना के 15 दिन एसआईटी ने मंगलवार की दोपहर 12:40 पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, आरोपित को उसी होटल से गिरफ्तार करने के बाद सामने आ रही है पुलिस ने 20 से 25 मिनट में कार्रवाई पूरी कर ली, रविवार को होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते आशीष का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट लाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

एक आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कोर्ट लाने के बाद न्यायालय परिसर से सभी को बाहर निकाल में एंट्री गेट में ताला लगवा दिया गया 2 दर्जन से अधिक जवानों की तैनाती की गई आरोपित आशीष को मीडिया से बचाकर कोर्ट हाजत में रखा गया था एएसपी सिटी में मौजूद थे 1 एक घंटे के बाद उसे कोरोना जांच के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान मोजाहिदपुर थाने में शराब पीने के आरोपित को लेकर पुलिस को कोर्ट के बाहर इंतजार करना पड़ा यही नहीं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश पर ताला खोल कर्मी को अंदर जाने दिया गया।

जदयू विधायक गोपाल सिंह मंडल सहित अन्य आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, वहीं दूसरी ओर आरोपित विधायक के पुत्र आशीष मंडल बीते 25 दिसंबर की रात रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहा था, इस दौरान विधायक पुत्र का वीडियो वायरल हो गया वीडियो वायरल में आरोपित यह कह रहा था कि विधायक गोपाल मंडल किसी से डरते नहीं है विधायक का पुत्र है वह भी किसी से नहीं डरता पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा था जिसके 24 अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल बरारी थाना क्षेत्र स्थित होटल बिग डैडी में गोलीकांड के मुख्य आरोपी विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल का रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद एसएसपी ने सोमवार को जांच का निर्देश दिया था वीडियो में आरोपित के साथ एक पुलिसकर्मी दिख रहा था, एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक व्यवस्था से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए थे, वारंट जारी होने के 13 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से एसएसपी ने बरारी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा था।

वीडियो वायरल होने के 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई जिसमें 3 दरोगा और तकनीकी सेल के लोगों को शामिल किया गया था थानाध्यक्ष स्पष्टीकरण पूछने के 24 घंटे के अंदर ही आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया, दरअसल 12 दिसंबर को जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के पुत्र के होटल बिग डैडी परिसर में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी में चार लोग जख्मी हुए थे हमलावरों ने 3 लोगों को लाठी-डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, हमलावरों को निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर और पशुपालक लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री थे।

पीड़ित शास्त्री का कहना था कि विधायक कि अपनी जमीन नहीं है वह उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं होटल की जमीन भी उनकी है, 43 कट्ठा जमीन में 24 कट्ठा जमीन जयप्रकाश यादव को बेच दी थी, उस जमीन पर विधायक ने कब्जा कर होटल बनवा लिया से जमीन पर वह बिना सहमति के ट्रांसपोर्ट खुलवा दिए जब उन्होंने आपत्ति जताई तो धमकी देकर भगा दिया और जब वह अपने पुत्र पत्नी और दोस्त के साथ वहां पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा उन पर हमला कर दिया गया।

Exit mobile version