Home मुंगेर धारदार हथियार से बदमाशों ने की ई-रिक्शा चालक की हत्या

धारदार हथियार से बदमाशों ने की ई-रिक्शा चालक की हत्या

ns news

Bihar: मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारपुर स्थित ननिहाल से लापता ई-रिक्शा चालक रमन कुमार की हत्या बदमाशों के द्वारा कर देने का मामला सामने आया है, मंगलवार को पुलिस ने ऋषिकुंड पहाड़ से शव बरामद किया बंद बोरी में ई-रिक्शा चालक के शव का सिर और धड़ अलग था, परिवारवालों ने मृतक के कपड़े से उसकी पहचान की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हत्या

दरअसल मृतक रमन भागलपुर के विवि थाना क्षेत्र के साहिबगंज मोहल्ले का रहने वाला है बरियारपुर के कुमारपुर स्थित ननिहाल में रहकर ई-रिक्शा चलाता था परिवार वालों ने ई रिक्शा लूटने के दौरान हत्या कर शव को फेंके जाने की संभावना जताई है हालांकि अब तक इस मामले में कोई केस नहीं दर्ज किया गया है ना हीं रिक्शा बरामद हुआ है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह पहले रमन लापता हो गया था परिवार वालों के द्वारा इसकी सूचना श्यामपुर और बरियारपुर पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस खोजबीन कर रही थी इस दौरान दूसरी रिक्शा चालक ने 1 सप्ताह पहले सवारी को बिठाकर रमन को ऋषिकुंड में देखने की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचे और छानबीन करने लगी इसी बीच मंगलवार को श्यामपुर पुलिस को लकड़ी काटने वाले ने सूचना दी कि ऋषिकुंड स्थित झाड़ी में 1 बोरी से दुर्गंध आ रही है सूचना पर हवेली खड़कपुर के सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज सिंह, श्यामपुर ओम प्रकाश दुबे जवानों के साथ पहुंचे और बंद बोरी को खुलवाया बोरी में शव का सिर और धड़ अलग था।

पुलिस ने मृतक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका जताई है, वहीं ग्रामीणों और परिवारवालों का मानना है कि बदमाशों ने ई-रिक्शा लूटने के बाद रमन की हत्या कर शव को पहाड़ की झाड़ियों में फेंक दिया, क्षत-विक्षत की कपड़ों से पहचान की गई फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version