Home भागलपुर विधायक पुत्र के होटल परिसर में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी, 4...

विधायक पुत्र के होटल परिसर में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी, 4 जख्मी

ns news

Bihar: भागलपुर जिले में जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के पुत्र के होटल बिग डैडी परिसर में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी में 4 लोग जख्मी हो गए, एक की गोली लगने से जख्मी हुआ है जबकि तीन लाठी-डंडे से वार से जख्मी हो गया चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है सभी का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में कराया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोलीबारी

बताया कि हमलावरों के निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर और पशुपालक लाल बहादुर शास्त्री थे हमला जमीन पर नवनिर्मित चारदीवारी को तोड़ने के बाद हुई तोड़ने के विरोध में विधायक पुत्र समेत अन्य लोगों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसमें 2 गोली उनके साथ मौजूद रवि कुमार को लग गई शास्त्री के साथ में उनकी पत्नी मधु प्रसाद और पुत्र शरद कुमार भी थे, शास्त्री को बचा देखा हमलावरों ने उन पर भी बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी जिससे वे और उनके पत्नी और पुत्र जख्मी हो गए शास्त्री के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई, सभी को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही रवि की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। ‌

जख्मी पशुपालक व प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री ने आरोप लगाया है कि विधायक के पुत्र ने जिस जमीन पर होटल बनाया है वह भी उन्हीं की है, 43 कट्ठा जमीन में 24 कट्ठा जमीन उनके जयप्रकाश यादव को बेच दी थी उस जमीन पर विधायक ने कब्जा कर होटल बनवा दिया और शेष बची जमीन पर जबरन प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कार्यालय खुलवा दिया 3 दिन पूर्व जब भी ट्रांसपोर्ट कार्यालय का विरोध करने गए तो विधायक उन्होंने धमकी देकर भगा दिया।

वही विधायक गोपाल मंडल निकाह का कहना है कि उक्त जमीन शास्त्री की नहीं, दारोगा प्रवीण झा की है, दारोगा की जमीन पर दी गई दीवार को तोड़ने शास्त्री अपने परिवार के सदस्यों व कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर पहुंचे थे इस दौरान मारपीट हुई जमीन पर दोनों का पक्ष और शास्त्री पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हुई, विधायक ने बताया कि वहां उनका बेटा अपनी जमीन पर होटल चला रहा है उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है वहीं दरोगा प्रवीण झा का कहना हैं कि वहां ना तो उनकी कोई जमीन है ना ही वह वहां गए थे इस मामले में उनका नाम कैसे आया वह कह नहीं सकते। ‌

इस संबंध में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी दल-बल के साथ वहां गए थे, जख्मी लालबहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री ने अपने बयान में विधायक के पुत्र आशीष मंडल समेत होटल के अन्य स्टाफ का नाम बताया है, मामले की छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version