Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष विजय प्रसाद की मौजूदगी में चिन्हित असामाजिक तत्वों की गुंडा परेड कराई गई। इस दौरान इसिया, बराढी और ककरीकुंडी गांव के कुल सात लोगों को थाने में बुलाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ढाई सौ से अधिक नाम गुंडा पंजी में
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने जानकारी दी कि चैनपुर थाने के गुंडा पंजी में फिलहाल 250 से अधिक असामाजिक तत्वों के नाम दर्ज हैं। इनमें से तीन गांवों के सात लोगों को बुधवार को गुंडा परेड के लिए बुलाया गया था। इनमें छह लोगों पर दंगा करने के आरोप हैं, जबकि एक व्यक्ति पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। सभी आरोपी फिलहाल कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं।
हिदायत और चेतावनी
गुंडा परेड के दौरान सभी को स्पष्ट हिदायत दी गई कि यदि क्षेत्र में उनके द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जाती है और पुलिस को इसकी सूचना मिलती है तो उनका बेल कोर्ट से रद्द करवाकर तत्काल जेल भेजा जाएगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्हें दोबारा किसी गलत काम में शामिल होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव और पर्व को लेकर सतर्कता
विजय प्रसाद ने बताया कि आगामी चुनाव और पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को क्रमवार थाने पर बुलाकर गुंडा परेड कराई जाएगी। इस दौरान उन्हें सख्त चेतावनी दी जाएगी और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।