Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चोरी किए गए स्क्रैप कि रेलवे ने 20 लाख रुपए कीमत आँकी है इसकी कीमत करोड़ों में भी जा सकती है पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी पाढ़ी ने बताया कि समस्तीपुर और अन्य जगहों से 2021 में गढ़हरा यार्ड में 16 डीजल इंजन भेजे गए थे नीलामी के लिए इंजीनियरिंग विभाग इन इंजनों के स्क्रैप का मूल्यांकन कर रहा था बताया जा रहा कि इस बीच माफियाओं की नजर इंजनों पर पड़ी, तीन सुरंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाने लगा, इसकी सूचना मिलते ही मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने इसका जायजा लिया और मामले की तह तक जाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया।
7 नवंबर को गढ़हरा आरपीएफ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की इसके बाद कांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई इसमें सिमरिया बिंद टोली निवासी गुड्डू निषाद, मुकेश निषाद उर्फ शेटल एवं बीहट निवासी एवं कबाड़ी दुकानदार सन्नी कुमार शामिल हैं इनकी निशानदेही पर सीआरपीएफ के रिटायर्ड गार्ड चंदन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया चंदन को साथ लेकर टीम ने कबाड़ दुकान में छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए कबाड़ कारोबारी पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है, मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने 2010 में कबाड़ कारोबारी मनोहर साह पर रेलवे के लाखों रुपये के कापर के ओवरहेड तार की चोरी का केस किया था, उसके बाद 2011 में उस पर केस हुआ है हर हाल में कारोबारी की गिरफ्तारी की जाएगी।