सुबह ग्रामीणों की नजर चालक पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पेट्रोलिंग टीम को दी जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम कर्मियों ने चालक को लेकर मुफस्सिल थाना लेकर पहुंचे जहां घटना से संबंधित जानकारी ली गई चालक के बयान के बाद घटनास्थल की जांच की गई है कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही बताया जा रहा है कि हाइवा ठेकेदार भीम सिंह की है झारखंड के सुलतानी से गिट्टी को लादा था बभंडी गांव मोड़ के पास सुबह होने पर खाली करने के इंतजार में हाइवा खड़ाकर अंदर केबीन में ही सो गए थे की यह घटना हो गई।