Home चैनपुर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एएनएम को किया सम्मानित

निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एएनएम को किया सम्मानित

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में शुक्रवार निस्वार्थ और निरंतर अपने कार्य में जुटे रहने वाली एएनएम को निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के द्वारा चैनपुर सीएचसी सेंटर पर सम्मानित करने का कार्य किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा बाबा के द्वारा बताया गया देश की आधी आबादी महिलाओं के अधिकार, सम्मान गरिमा के लिए निर्भया सेना के द्वारा कार्य किया जाता है, इसके साथ ही ऐसी महिलाएं जो निजी या सरकारी किसी भी क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करती हैं निरंतर अपने कार्य में जुटी रहती हैं, वैसे लोगों को सम्मानित करने का भी कार्य किया जाता है, उसी के तहत चैनपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद से वैसे कर्मियों की सूची मांगी गई थी।

जिसमें किरण कुमारी का नाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया था, जिन्होंने बताया कि चैनपुर सीएचसी में किरण कुमारी नाम की एक ऐसी महिला हैं जिन्हें कभी भी कोई भी कार्य दिया जाता है चाहे वह दुर्गम पहाड़ी पर हो या पहाड़ की तलहटी में हो उनके द्वारा बिना किसी सवाल किए उस कार्य को पूर्ण किया जाता है, कोरोना वैक्सीनेशन सहित सभी टीकाकरण एवं स्वास्थ सुविधा दुर्गम क्षेत्र में पहुंचाने में उनकी आम भूमिका रहती है।

उनके इसी सेवा भाव की भावना को सम्मानित करते हुए चैनपुर सीएचसी में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति में अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है एएनएम किरण देवी को सम्मानित करने का एक उद्देश्य यह भी है कि चैनपुर सीएचसी में कार्य करने वाली अन्य और महिलाएं किरण कुमारी के कार्यों को देखें और उससे सीख ले और अपने कार्य को निस्वार्थ भाव से सेवा की भावना से करें।
मौके पर चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह, नीरज कुमार सहित निर्भया सेना के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version