Home चैनपुर खोराडीह ताल की भूमि पर से हटाया गया अतिक्रमण भारी संख्या में...

खोराडीह ताल की भूमि पर से हटाया गया अतिक्रमण भारी संख्या में पुलिस बल रही मौजूद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदगांव के ग्राम खोराडीह में जल निकाय की भूमि पर किए गए 26 परिवारों के अतिक्रमण को हटाने का कार्य चैनपुर अंचल राजस्व पदाधिकारी अंशु कुमार, चैनपुर एसआई ओंकारनाथ श्रीवास्तव, राजस्व कर्मचारी शंकर शरण उपाध्याय, संजय सिंह एवं अजय सिंह सहित अमीन नवनीत कुमार की मौजूदगी में भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें, वर्तमान समय में 10 लोगों के अतिक्रमण को हटाएं गए है, जबकि शेष लोगों को 2 दिनों का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया नंदगांव पंचायत के ग्राम खोराडीह के खाता संख्या 89 के प्लॉट संख्या 304 एवं प्लॉट संख्या 111 जल निकाय की भूमि जिसपर ताल था, उस भूमि पर उसी गांव के स्थानीय 26 परिवारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया, उस मामले में गांव के ही लोगों के द्वारा जिला लोक जन शिकायत में शिकायत की गई थी, जिसका वाद चल रहा था, वाद निपटारा के उपरांत जिला लोक जन शिकायत से प्राप्त आदेश के आधार पर सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया, बावजूद समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।

जिसपर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों के अतिक्रमण को हटवाए गया है शेष बचे लोगों ने 2 दिनों का समय मांगा है, जिन से लिखित रूप से शपथ पत्र लिया गया है जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए हैं उन लोगों में रामसूरत चौधरी पिता शिव चौधरी, अशोक सिंह पिता विश्वनाथ सिंह, बदन सिंह पिता दुखी सिंह, मवल यादव पिता विष्णु यादव, जयप्रकाश सिंह पिता मोहन सिंह, मोतीराम पिता आलिया राम, विक्रमा सिंह पिता मारकंडेय सिंह, रामदयाल राम पिता अलीयार राम, रामसूरत राम पिता कैलाश राम, लक्ष्मण सिंह पिता झूरी सिंह का नाम शामिल है।

वहीं जिन लोगों के द्वारा 2 दिनों का समय लिया गया है उन लोगों में राकेश कुमार पटेल पिता रामकुमार पटेल, नंदू यादव पिता बालचंद यादव, बीरबल यादव पिता जगन्नाथ यादव, लक्ष्मण यादव पिता जगन्नाथ यादव, बैजनाथ यादव पिता बालचंद यादव, जगन्नाथ यादव पिता फतिंगन यादव, गंगा यादव पिता बंसी यादव, मन्नू सिंह पटेल पिता शिव चंद पटेल, विजय सिंह पिता लाल मुन्नी सिंह, ललन सिंह पिता शिवचंद सिंह, भोला सिंह पिता शिवपूजन सिंह, टेंगरी सिंह पिता शिवपूजन सिंह, महेंद्र राम पिता सागर राम, गंगाराम पिता जमन राम, एवं एक ही परिवार के 3 लोग प्रभु प्रजापति व्यास प्रजापति ऋषि प्रजापति तीनों के पिता रामसूरत प्रजापति एवं शिवजी प्रजापति पिता जगन्नाथ प्रजापति का नाम शामिल है।

सीओ के द्वारा आगे बताया गया दरअसल अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी बारिश हो रही थी और शाम हो गई, जिस पर स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया कि घर में कुछ सामान शेष है, जिन्हें निकालना है 2 दिनों का समय दिया जाए, वह खुद ही अतिक्रमण हटा देंगे ग्रामीणों की बात मानते हुए उन्हें 2 दिनों का समय शपथ पत्र लेते हुए दिया गया है, अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में अतिक्रमण को हटवाते हुए संबंधित व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version