Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लखमनपुर में सरकारी भूमि पर 6 लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को चैनपुर सीओ के द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटवाए गया है, अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे, तमिला ना होने की स्थिति में और समय सीमा समाप्त होने की स्थिति में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए हैं उन लोगों में ग्राम लखनपुर के निवासी मुख्तार राम पिता स्वर्गीय स्वरूप राम जिन्होंने कच्चा मकान बना रखा था, चुनमुन राम पिता सितावी राम, मुल्लू राम पिता स्वर्गीय रामाधार राम, सरवन राम पिता रामवृक्ष राम तीनों लोगों के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए पक्का मकान बना लिया गया था।
देखिए अतिक्रमण हटाते हुए पूरी वीडियो
वही कामता राम पिता स्वर्गीय देवनंदन राम के द्वारा करकट डालकर झोपड़ी बनाई गई थी, जबकि कमला राम पिता स्वर्गीय देवानंद राम के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए शौचालय का निर्माण करवा दिया गया था, उक्त सभी अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटवाते हुए, भुमी को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया खाता संख्या 174 प्लॉट नंबर 462 सरकारी भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण करते हुए तरह-तरह के निर्माण करवा लिए गए थे, जिसका परिवाद दायर बेचू राम के द्वारा अंचल कार्यालय एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण किया गया था उसी मामले में, अनुमंडल से आदेश प्राप्त होने के आधार पर, आदेश का तमिला करते हुए सरकारी भूमि पर से सभी अतिक्रमण को हटवा दिया गया है, साथ ही सभी लोगों को चेतावनी दी गई है संबंधित अतिक्रमणकारी अगर अतिक्रमण मुक्त किए गए भूमि पर द्वारा अतिक्रमण करते हैं तो सभी लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी।