Home दुर्गावती खलासी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

खलासी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार को उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ खुर्द  गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक ट्रक खलासी की मौत हो गई। मृत खलासी की पहचान जोगेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है, जो ग्राम रामकिसुन, नगर थाना गोरसाईं गंज, जिला कन्नौज यूपी के निवासी बृजलाल प्रसाद के पुत्र बताए जा रहे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अपने पुत्र जोगेंद्र के साथ बिहार जा रहा था। इसी दौरान  दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ खुर्द गांव के समीप ट्रक पहुंचा। जंहा चालक ट्रक को रोककर अपने पुत्र जोगेंद्र खलासी के साथ चाय पीने के लिए रोड क्रॉस करने लगा।

इसी बीच अज्ञात वाहन ने खलासी जोगेंद्र को जोरदार धक्का मारते हुए भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। घायल खलासी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया। जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Exit mobile version