बिहार, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिड्डी में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। विभाग ने दोनों उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है और चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विद्युत कनिष्ठ अभियंता शंभू कुमार सिंह, सहायक अभियंता राजमुन्नी कुमारी (एसटीएफ कैमूर), मोहम्मद इमरान अंसारी (भभुआ ग्रामीण) और अन्य कर्मचारियों के साथ टीम ने कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान गांधारी देवी, पत्नी जवाहर सिंह के घर में जांच की गई। पाया गया कि उनका कनेक्शन 36,825 रुपये बकाया रहने के कारण काट दिया गया था, लेकिन वे अवैध रूप से एलटी लाइन से बिजली खींचकर उपयोग कर रही थीं। उन पर 1,32,069 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अब बकाया सहित कुल 1,68,894 रुपये देय हैं।
इसी गांव में सत्येंद्र सिंह, पिता स्व. विक्रम सिंह के घर भी जांच की गई। यहां विद्युत मीटर को बायपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। उन पर 24,437 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि पहले से 27,414 रुपये बकाया था। इस तरह कुल 51,848 रुपये की राशि देय है।
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने पुष्टि की कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।