Bihar, कैमूर (चैनपुर): चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इसिया में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। विभाग ने तीनों के खिलाफ कुल ₹1,71,443 का जुर्माना लगाया है और चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी की सूचना मिलने पर कनीय सारणी पुरुष श्रीराम सिंह एवं क्षेत्रीय कर्मियों के साथ टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान निम्न मामले सामने आए—
1️⃣ सुदर्शन राम — औद्योगिक परिसर में मीटर बायपास कर चोरी पिता: स्व. झिलई राम, जगह: ग्राम इसिया, मामला: औद्योगिक परिसर में मीटर बायपास कर 3 किलोवाट बिजली चोरी, जुर्माना: ₹1,38,401, कार्रवाई: परिसर से मीटर जब्त
2️⃣ जुलेखा बीबी — अवैध कनेक्शन से बिजली उपयोग, पिता: मुख्तार मंसूरी, मामला: चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग, जुर्माना: ₹14,584, कार्रवाई: उपयोग किए जा रहे अवैध पीवीसी तार जब्त
3️⃣ फेकनी बीवी — चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गईं, पति: मोहिउद्दीन शेख, मामला: विद्युत चोरी, जुर्माना: 18,458, कार्रवाई: पीवीसी तार जब्त
कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान औद्योगिक परिसर से मीटर तथा अन्य दो उपभोक्ताओं के घर से विद्युत चोरी में उपयोग होने वाले तार जब्त किए गए।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने पुष्टि की कि विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।