Kaimur (Bihar): चैनपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक फरार चल रहा शराब तस्कर और दूसरा नशे में हंगामा करने वाला युवक शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने जानकारी दी कि 14 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि ग्राम जयरामपुर निवासी मंटू यादव, पिता श्रीकिशुन यादव, के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। घर की तलाशी के दौरान 8 PM स्पेशल ब्लेंडर अंग्रेजी व्हिस्की की 17 बोतलें (प्रत्येक 180ml) बरामद की गई थीं। इसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी और आज सुबह मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, एक अन्य मामले में ग्राम गाजीपुर निवासी दीपक कुमार, पिता अशोक बिंद, को नशे की हालत में हंगामा और गाली-गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे थाने लाकर जांच कराई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।