Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही इस सभा का अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एवं संचालन रालोमो जिलाध्यक्ष कपिल कुमार के द्वारा किया गया। आगे उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की पहले चरण की चुनाव से तस्वीर साफ हो गई है। इस चरण में महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो गया है। दूसरे चरण में भी महागठबंधन का करारा हार तय है। आगे सीएम नितीश कुमार के द्वारा 20 वर्षो में किए गए विकास की चर्चा करते हुए कहा गया की नितीश कुमार के काल में राज्य का चहुमुंखी विकास हुआ है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई समेत अन्य क्षेत्रों में कार्य हुए हैं। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। जिसके लिए बिहार में फिर से NDA की सरकार होना जरूरी है। वही विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न तो तेजस्वी सीएम बन सकते हैं न राहुल गांधी पीएम। कारण कि फिलहाल दोनों कुर्सी खाली नहीं है।
सीएम की कुर्सी पर नीतीश कुमार तो पीएम की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी बैठे हैं। नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र की NDA सरकार जो कहती हैं उसे जरूर करती है। बिहार व देश से एक-एक घुसपैठिए की पहचान कर बाहर निकालने का काम किया जाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। चुनाव पूर्व राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव घुसपैठिए को बचाने के लिए पदयात्रा की थी, लेकिन किसी भी घुसपैठी को नहीं छोड़ेगी।