Home सारण कार्यालय में घुसकर मध्य विद्यालय की शिक्षिका को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

कार्यालय में घुसकर मध्य विद्यालय की शिक्षिका को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

Bihar: सारण जिले के नगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे अपराधियों के द्वारा कार्यालय में घुसकर एक शिक्षिका को गोली मारकर घायल कर दिया गया, गोली उनके सीने और बाजू पर लगी है बाजू में गोली लगते हुए अलमारी को छेदते हुए उसके अंदर फंस गई, जख्मी शिक्षिका नमिता उर्फ़ पूजा को ग्रामीणों के द्वारा अचेत अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने छपरा रेफर कर दिया है उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार विद्यालय में 3 शिक्षक कार्यरत उसमें चांदनी कुमारी, सरोज कुमारी मैट्रिक परीक्षा में छपरा में ड्यूटी कर रही है, इस विद्यालय का पठन-पाठन तथा सभी कार्य शिक्षिका कुमारी नमिता अकेले कर रही थी इसी दौरान बताया जाता है कि दो बजे के करीब एक बाइक पर दो लोग विद्यालय पहुंच कर कार्यालय में नमिता के साथ बातचीत कर रहे थे कुछ देर बाद दूसरी बाइक पर दो व्यक्ति उसी कार्यालय में पहुंच कर तुरंत उक्त शिक्षिका को गोली मारकर घायल कर दिये इसके बाद दोनों बाइक चार अपराधी फरार हो गये।

गोली चलने के बाद बच्चे चिल्लाने लगे जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि शिक्षिका अचेत अवस्था में पड़ी थी जिसे ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया, उक्त शिक्षिका की शादी खैरा थाना के तुजारपुर के चनेश्वर सिंह के पुत्र से हुई है शिक्षिका ड्यूटी पर मढ़ौरा स्थित अपनी बहन के घर से आती जाती है, वही मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि अपराधियों शिक्षिका को कार्यालय कक्ष में गोली मारकर घायल कर दिया है वह गोली एक अलमीरा को छेदते हुए अलमीरा में फंसा हुआ मिला, शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है उक्त शिक्षिका का अपने ससुराल वालों को साथ मुकदमा न्यायालय में कई साल से चल रहा है ससुराल में मुकदमे को लेकर वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ दिन छपरा डेरा लेकर रहती थी, वह मायके और मढ़ौरा स्थित अपनी बहन के घर में भी अधिकांश रहती है और वही से ड्यूटी आती जाती हैं बहन का भी पट्टीदारों से भी भूमि विवाद चल रहा है, शिक्षिका के होश में आने के बाद बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, घायल शिक्षिका के ससुराल वालों व उसके बहन के पट्टीदारों पर पुलिस नजर रखी हुई है।

Exit mobile version