Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है मुल्लाचक, हुसैनपुर, शहबाजनगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है घटना की सूचना पर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है घटना कारण हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव की राजनीति से जुड़ा बताया जा रहा है पीड़ित कल्लू मियां ने एक पूर्व पार्षद पति का नाम भी पुलिस पदाधिकारी को बताया जिसके साथ हमलावर अफसार हमेशा देखा जाता रहा है फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, पुलिस की एक टीम जख्मी कल्लू के प्रारंभिक बयान के आधार पर मुल्लाचक के मुहम्मद अफसार नामक बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के मुल्लाचक स्थित बड़ी महल मियां साहब के मैदान के समीप इमरान उर्फ कल्लू मियां पर अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी थी तब काफी लंबे समय उपचार के बाद वह बच गए थे उन पर उस वक्त जानलेवा हमले में रहमत कुरैशी, पासा बादशाह, आफताब, सद्दाम के अलावा तत्कालीन वार्ड पार्षद अंजुम शाहीन के पति मुहम्मद साबिर को भी आरोपित बनाया गया था हालांकि इन सब में साबिर के खिलाफ साक्ष्य मिलने नहीं मिलने से उसका नाम केस से हटा दिया गया था।
वहीं बुधवार को हुए जानलेवा हमले में साबिर के करीबी अफसर का नाम भी कल्लू ने बताया है शेष हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, घटना को लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है वही पीड़ित इरफान उर्फ कल्लू मियां का अपराधिक इतिहास रहा है अवैध हथियार और गाने तस्करी के मामले में भी वह जेल जा चुके हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वर्चस्व की जंग में इमरान उर्फ कल्लू मियां को गोली गयी है।