Home चैनपुर कल्याणीपुर में विद्यालय के भंडार कक्ष की कुंडी को काट एमडीएम के...

कल्याणीपुर में विद्यालय के भंडार कक्ष की कुंडी को काट एमडीएम के सामान की हुई चोरी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणीपुर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणीपुर गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीते रात भंडार कक्ष में ताला लगाने वाले कुंडी को काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा भंडार कक्ष में रखें दाल, मसाला, सब्जी सहित लगभग 4 हजार से अधिक मुल्य के सामानों की चोरी कर ली गई है, इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दूसरे दिन तब हुई जब वह विद्यालय पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भंडार कक्ष में ताला लगाने वाले कुंडी

विद्यालय पहुंचे शिक्षकों ने पाया कि भंडार कक्ष में ताला लगाने वाला कुंडी कटा हुआ है, जब भंडार कक्ष में जांच की गई तो उसमें से दाल, मसाला सहित अन्य सामान गायब मिले जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 4 हजार रुपए से अधिक बताया जा रहा है।

इससे संबंधित लिखित शिकायत विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह द्वारा चैनपुर थाने में की गई है, थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शिक्षक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच करवाई जा रही है।

Exit mobile version