Home जमुई कबाड़ी दुकान से चोरी करते पकड़ाए चोर ने दुकान संचालक को चाकू...

कबाड़ी दुकान से चोरी करते पकड़ाए चोर ने दुकान संचालक को चाकू मार किया जख्मी

इलाजरत कबाड़ी संचालक

Bihar: जमुई जिले के स्थानीय शहर अंतर्गत पंचमंदिर के सामने अवस्थित कबाड़ी दुकान में मंगलवार की रात 2 बजे चोरी करते एक चोर को दुकान संचालक ने रंगे हाथ पकड़ लिया लेकिन इस दौरान चोर के द्वारा दुकान संचालक को पेट में चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया, हल्ला करने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इलाजरत पकड़ा गया चोर
इलाजरत पकड़ा गया चोर

घायल दुकान संचालक की पहचान रवि कुमार वर्णवाल के रूप में हुई है, वही गिरफ्तार चोर की पहचान शहर की शांति नगर मोहल्ला निवासी इस्माइल खान के पुत्र इमरान खान के रूप में हुई है जबकि फरार एक सिकड़ी नामक युवक बताया जा रहा है।

पुलिस फरार चोर की तलाश में जुटी है, साथ ही चोर के गिरोह का भी पता लगाया जा रहा है,  घटना की सूचना पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और दुकान संचालक और चोर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में चिकित्सकों द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है।

घायल दुकान संचालक ने बताया की वह पंचमंदिर के सामने कबाड़ी दुकान चलाता है लगभग 5 दिनों से उसकी दुकान में समान की चोरी हो रही थी चोर को पकड़ने के लिए मंगलवार की रात वह जाकर दुकान की देख रेख कर रहा था इसी दौरान देर रात करीब 2 बजे दो युवक आए और एक युवक बाहर रहा दूसरा दुकान के अंदर प्रवेश कर गया।

जिसके बाद दुकान का गेट खोल कर एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा बाहर खड़ा चोर मौके से फरार हो गया इस दौरान पकड़े गए चोर ने दुकान संचालक के बाई तरफ पेट में चाकू से हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया फिलहाल दुकान संचालक की स्थिति गंभीर है।

वही घटना के संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया की घटना की जानकारी होने के बाद चोरी के आरोपित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस की निगरानी में घायल दुकान संचालक और चोरी के आरोपित युवक का इलाज चल रहा है, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, फरार युवक की तलाश जारी है।

Exit mobile version