Home समस्तीपुर समस्तीपुर में घूसखोर एएसआई ने अपने ही थाने की सीनियर महिला अधिकारी...

समस्तीपुर में घूसखोर एएसआई ने अपने ही थाने की सीनियर महिला अधिकारी से मांगी 1लाख रुपए घूस, एसपी ने किया लाइन हाजिर

asi

Bihar: समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय थाने में तैनात एक जमादार ने केस में मदद करने के नाम पर अपने सीनियर महिला दरोगा कल्पना देवी से एक लाख रूपए की मांग कर डाली, वह भी तब जब दोनों एक ही थाना में पदस्थापित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना
समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना

मामला सामने आने के बाद जमादार के दुस्साहस पर जिले के एसपी भी हैरान है, जिसके बाद एसपी के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है, साथ ही एसपी ने दरोगा से जमादार के खिलाफ लिखित शिकायत देने के लिए कहा है ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना में तैनात एक जमादार ने केस में मदद करने के नाम पर अपने सीनियर दरोगा कल्पना देवी से 1 लाख की मांग कर डाली दरअसल महिला दरोगा ने 2018 में समस्तीपुर जिले के धरमपुर मोहल्ले में जमीन खरीदने के लिए एक पूर्व जिला पार्षद को 10 लाख रुपए दिए थे।

बाद में पता चला कि वो जिस जमीन को खरीदना चाह रही हैं वो जमीन सरकार की है, जिसके बाद महिला दरोगा ने पूर्व जिला पार्षद से रूपए मांगे तो उसने पैसे देने से माना कर दिया, जिसके बाद महिला दरोगा ने मुफ्फसिल थाना में पूर्व जिला पार्षद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था।

केस दर्ज होने के बाद केस के आईओ जमादार परशुराम सिंह को बनाया गया. परशुराम सिंह इस मामले को देख रहा था. तब उसने केस में मदद करने के नाम पर अपने थाने में ही तैनात महिला दारोगा से एक लाख रुपये घूस की डिमांड कर दी, इसके महिला दारोगा ने इसकी शिकायत जिले के एसपी मानजीत सिंह ढिल्लो से कर दी, महिला दारोगा से लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया है, बताया जा रहा है कि महिला दारोगा ने अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया है।

Exit mobile version