Home औरंगाबाद औरंगाबाद में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, एसएलटीएफ व चौकीदार...

औरंगाबाद में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, एसएलटीएफ व चौकीदार को एसपी ने किया निलंबित

जहरीली शराब पीने से मरे

Bihar: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज एवं सिंदुआरा गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 3 हो गई शनिवार की सुबह रानीगंज निवासी कृष्णा राम की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी शनिवार की रात कृष्णा के साला संजय रविदास की मौत हो गई संजय झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो थाना क्षेत्र के ढोढी वस्ती ब्लाक 13 आंबेडकर कॉलोनी के निवासी थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मदनपुर थाना

रानीगंज में रहकर साला बहनोई राजमिस्त्री के काम करते थे पुलिस ने संजय को शव को कब्जे में लेते हुए रविवार को पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया, वही सिंदुआरा गांव में सुदामा चंद्रवंशी के पुत्र पिंटू चंद्रवंशी की मौत शनिवार की रात शराब पीने से हो गई स्वजनों ने प्रशासन के डर से शव को रात में जला दिया, पिंटू की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम ना होने के कारण अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

रफीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रमोद कुमार सिंह के साथ ग्रामीणों ने भी पिंटू के मौत का कारण जहरीला शराब बताया है, शराब से साला संजय और बहनोई कृष्णा की मौत की सूचना के बाद रविवार को जिले से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया, सूचना पर मगध आइजी विनय कुमार, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र समेत जिला एवं पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी गांव पहुंचे और मामले की जांच की, डीएम ने बताया कि कृष्णा एवं संजय की मौत जहरीली शराब पीने से होने की पुष्टि नहीं हो पाई है दूसरे जांच के लिए पटना भेजा गया है वही सिंदुआरा में पिंटू की मौत के बारे में डीएम जानकारी ना होने की बात कही बताया कि जब उसकी मौत हुई थी तो स्वजनों को पोस्टमार्टम कराना चाहिए था।

घटना के बाद एसपी के द्वारा स्पेशल लीकर टास्क फोर्स प्रभारी सुदर्शन चौधरी और लोकल चौकीदार जयराम सिंहको निलंबित किया गया है, साथ ही सदर एसडीएम विजयंत एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है घटना के बाद विशेष अभियान चलाकर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है छापेमारी में 10 टीमें लगी है एएसपी अभियान एवं मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है।

Exit mobile version