Home मोहनिया ओवरलोडिंग रोकने में नाकाम दंडाधिकारी चेक पोस्ट से हटाए गए

ओवरलोडिंग रोकने में नाकाम दंडाधिकारी चेक पोस्ट से हटाए गए

टोल प्लाजा पर जानकारी लेते एसडीएम

Bihar: कैमूर जिले में प्रशासन की ओवरलोडिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति है जिसका वरीय पदाधिकारी सख्ती से अनुपालन कराने में जुटे हैं, इसी को देखते हुए ओवरलोडिंग रोकने में नाकाम दंडाधिकारीयों पर कार्रवाई की जा रही है इसके बावजूद चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी ओवरलोडिंग के खेल में फेल हो जा रहे हैं इस खेल में दंडाधिकारी अपनी नौकरी भी दांव पर लगा रहे हैं जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

3 दिन पूर्व ही चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी आनंद कुमार की लापरवाही उजागर हुई थी इन पर आरोप था कि ओवरलोडिंग रोकने में उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई जिस कारण कई ओवरलोडेड बालू के ट्रक आराम से चेकपोस्ट पार कर गए, सूचना मिलने पर मोहनिया के डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह ने जांच की तो आरोप सही पाया गया, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से उक्त अधिकारी को चेकपोस्ट हटा दिया है और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

इस संबंध में पूछ जाने पर मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि 24 फरवरी की रात से 25 फरवरी की सुबह वाले शिफ्ट में दुर्गावती के कृषि समन्वयक आनंद कुमार को चेकपोस्ट पर बतौर दंडाधिकारी तैनात किया गया था इस दौरान काफी संख्या में ओवरलोडेड बालू के ट्रक टोल प्लाजा से आसानी से निकल गए थे जिसे रोकने के लिए उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया ओवरलोडिंग रोकने को टोल प्लाजा पर धर्म कांटा लगाया गया है अधिकारी को अगर संदेह होता है कि ट्रक पर निर्धारित क्षमता से अधिक बालू लदा है तो धर्म कांटा पर उसका वजन करना है जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि ट्रक ओवरलोडेड है कि नहीं।

टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ है कि ट्रक चालकों से दंडाधिकारी की संलिप्तता रही, जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके द्वारा उक्त अधिकारी को हटा दिया गया है और स्पष्टीकरण की मांग की गई है इसके बाद उनकी सेवा समाप्त करने के लिए सक्षम प्राधिकार को लिखा जाएगा, ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन सख्त है जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी लगातार चेकपोस्ट की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं, दंडाधिकारी को लापरवाही नहीं बरतने के लिए लगातार चेतावनी दी जा रही है लापरवाही उजागर होने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी व पुलिस के जवानों की कार्यशैली पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रविवार को राजेश कुमार सिंह डीसीएलआर मोहनिया, सोमवार को कार्तिक कुमार खनिज विकास पदाधिकारी कैमूर, मंगलवार को दिव्य प्रकाश मोटरयान निरीक्षक, बुधवार को नितिन रोशन, गुरुवार को सुजीत कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहनिया, शुक्रवार को वरुंजय कुमार उप समाहर्ता कैमूर और शनिवार को रामबाबू डीटीओ कैमूर। इससे पूर्व भी चेक पोस्ट पर बालू के ओवरलोड ट्रकों को छोड़ने के आरोप में नुआंव के कृषि समन्वयक गौतम कुमार पर कार्रवाई की गई थी इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

Exit mobile version