Home कैमूर निजी विद्यालयों को नए सिरे से निबंधन कराने के लिए शिक्षा विभाग...

निजी विद्यालयों को नए सिरे से निबंधन कराने के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश

Bihar: कैमूर जिले में संचालित हो रहे निजी विद्यालयों को नए सिरे से निबंधन करने के लिए शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है, पूर्व में निबंधन कराकर संचालित हो रही विद्यालय को नए मानक के अनुसार विद्यालय का निबंधन कराना अनिवार्य होगा, मानक पूरा करने वाले निजी विद्यालयों के संचालन को ही निबंधन मिलेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The Education Department has issued guidelines for re-registration of private schools operating in Kaimur district, it will be mandatory to register the school according to the new standard for the school operating after registering in the past. Only the operation of the schools will get the registration.

NS NEWS

इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अक्षय कुमार पांडे ने बताया कि विद्यालय संचालन के लिए निबंधन मानक पूरा करने पर ही दिया जाएगा, विद्यालयों की जांच की जाएगी जांच के उपरांत ही निबंधन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, कैमूर जिले में अभी तक पूर्व में कराए निबंधन के आधार पर 107 विद्यालयों का निबंधन हुआ है जबकि निबंधन के लिए 216 निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा निबंधन के लिए आवेदन दिया गया है।

In this regard, District Program Officer Akshay Kumar Pandey said that registration for school operation will be given only after fulfilling the standard, schools will be examined and only after investigation, the process of registration will be carried forward, in Kaimur district so far. On the basis of registration, 107 schools have been registered while 216 private schools have applied for registration for registration.

अभी तक भभुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सबसे अधिक 33 निजी विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, वहीं जिले में अब तक निबंधित निजी विद्यालयों में भभुआ में 33, भगवानपुर में तीन, रामपुर में चार, चैनपुर में नौ, चांद में दो, दुर्गावती में 7, मोहनिया में 23, रामगढ़ में 11, नुआंव में 11, कुदरा में 11 निजी विद्यालय निबंधित है।

Till now maximum number of 33 private schools are being operated under Bhabua block area, while so far registered private schools in the district have 33 in Bhabua, three in Bhagwanpur, four in Rampur, nine in Chainpur, two in Chand, Durgavati. 7, Mohania has 23, Ramgarh 11, Nuaon 11, Kudra 11 private schools are registered.

Exit mobile version