Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में एक महिला के साथ ननदोई द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर जब पीड़ित महिला के द्वारा शोर मचाया जाने लगा तो घर के अन्य सदस्यों के द्वारा उल्टा महिला को ही गलत ठहरा दिया गया और मारपीट करते हुए घायल कर दिया गया, मामले को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में पीड़ित महिला के द्वारा बताया गया है रात 11 बजे के करीब वह अपने दो तल्ला छत से निचले तल्लने पर बाथरूम गई थी, वहां महिला की ननदोई के द्वारा गलत नीयत से पीछे से आकर जोर से पकड़ लिया गया और जोर जबरदस्ती करते हुए महिला के कपड़े खींचकर उतार जाने लगा और गलत हरकत करने की जाने लगी, इस हरकत से घबराकर महिला को द्वारा जब शोर मचाए जाने लगा तो महिला के पति एवं सास व ननंद भी पहुंची मगर सभी लोगों के द्वारा महिला का पक्ष ना लेकर लेकर ननदोई का पक्ष लेते हुए उल्टा महिला के साथ ही मारपीट करते हुए गाली-गलौज की जाने लगी।
जबकि महिला के द्वारा बार-बार परिवार वालों को बताया जा रहा था कि ननदोई के द्वारा जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास किया जा रहा है, मगर कोई भी महिला की बात नहीं माने, वहीं पीड़ित महिला के द्वारा आगे बताया गया है, ससुराल वाले पूर्व से ही दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं जिसे लेकर न्यायालय में उनके द्वारा एक मुकदमा भी किया गया है, परिवार वाले महिला को बाधा समझ कर जान मरते हुए समाप्त कर देने के प्रयास में जुटे हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया महिला द्वारा परिवार के ही सदस्य पर गलत हरकत का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है।