Home चैनपुर एसडीपीओ की मौजूदगी में चौकीदारों की हुई परेड एसडीपीओ ने चौकीदारों को...

एसडीपीओ की मौजूदगी में चौकीदारों की हुई परेड एसडीपीओ ने चौकीदारों को दिए कई निर्देश

चौकीदार परेड

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार की शाम भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी की मौजूदगी में चौकीदारों की परेड संपन्न हुई, इस दौरान एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा उपस्थित सभी चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपने अपने क्षेत्र में शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं तस्करी से संबंधित सूचना संकलन कर स-समय थाने में देंगे ताकि प्रतिबंधित शराब की तस्करी भंडारण एवं बिक्री पर रोक लगाई जा सके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चौकीदार परेड
चौकीदार परेड

Parade of watchmen in the presence of SDPO SDPO gave many instructions to the watchmen

The parade of watchmen was concluded in the presence of Bhabua SDPO Sunita Kumari in Chainpur police station premises of Kaimur district on Saturday evening, during which SDPO Sunita Kumari directed all the watchmen present, saying that liquor manufacturing, sale, storage in their respective areas And collect information related to smuggling and give it to the police station from time to time so that the smuggling, storage and sale of banned liquor can be stopped.

इसकी जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा बताया गया कि कैमूर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर सभी थानों में चौकीदारों की परेड करवाई गई है, इस परेड में सभी चौकीदारों को निर्देशित किया गया है कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्र में शराब बिक्री, निर्माण, भंडारण एवं तस्करी पर विशेष नजर रखेंगे।

On getting information about this, it was told by Bhabua SDPO Sunita Kumari that on the instructions of Kaimur SP Rakesh Kumar, a parade of watchmen has been conducted in all the police stations, in this parade all the watchmen have been directed that they should all sell liquor in their respective areas. Will keep a special watch on construction, storage and smuggling.

किसी भी तरह की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने को देंगे, इसमें किसी भी चौकीदारों के द्वारा जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संबंधित चौकीदार के क्षेत्र में अगर शराब की बिक्री एवं भंडारण पाया जाता है तो वहां के चौकीदार के ऊपर कार्रवाई होगी।

On receipt of any information of any kind, it will be immediately reported to the concerned police station, in this the slightest negligence will not be tolerated by any watchman, if the sale and storage of liquor is found in the area of the concerned watchman. Action will be taken against the watchman.

बताते चलें कि इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से लोगों की हो रही मौत के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस काफी सख्त है, इसे लेकर कैमूर जिले में पुलिस के द्वारा कई सावधानियां बरती जा रही है।

Let us inform that these days, after the death of people due to poisonous liquor in different districts of Bihar, the district police is very strict on the instructions of the police headquarters, due to which many precautions are being taken by the police in Kaimur district.

Exit mobile version