SDM took stock of election preparations, made changes in the booths of inaccessible hills affected by Naxal
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए भभुआ एसडीओ प्रियरंजन राजू के द्वारा बताया गया कि आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया गया है, सभी कार्य संतोषजनक तरीके से संपन्न हो रहे हैं, 6 अक्टूबर को मतदान कर्मी अपना योगदान देंगे, उस दौरान, मतदान करवाने से संबंधित सभी सामग्रियां उन्हें उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसके साथ ही उन्हें एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाड़ी पर स्थित चार मूल मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए स्थल में बदलाव किया गया है, जिसमें प्रथम है सामुदायिक भवन भालूबुडहन मतदान केंद्र संख्या 213 का स्थल परिवर्तन करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़ कमरा संख्या दो में शिफ्ट किया गया है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम मझिगांमा के मूल मतदान केंद्र संख्या 220 का स्थल परिवर्तन करते हुए मतदान केंद्र संख्या 226 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय मसानी कमरा संख्या दो में शिफ्ट किया गया है।
मूल मतदान केंद्र अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय ग्राम सेमरा 223 को स्थान परिवर्तन करते हुए मतदान केंद्र संख्या 226 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय मसानी कमरा संख्या 3 में शिफ्ट किया गया है।
वही मूल मतदान केंद्र अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय सेमरा मूल मतदान केंद्र संख्या 224 का स्थान परिवर्तन करते हुए मतदान केंद्र संख्या 226 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय मसानी कमरा संख्या चार में शिफ्ट किया गया है।
यह सभी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित पहाड़ों से घिरे हुए हैं, आवागमन का रास्ता कच्चा, दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्र एवं नक्सल प्रभावित होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है, विगत पंचायत चुनाव 2016, लोकसभा 2019 एवं विधानसभा 2020 में इन्हीं मतदान केंद्र पर मतदान संपन्न हुआ था।