Home अधौरा अधौरा में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पंचायत चुनाव निर्धारित समय...

अधौरा में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पंचायत चुनाव निर्धारित समय में दर्ज किए गए 82% मतदान

शांतिपूर्वक मतदान

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी नक्सल प्रभावित बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव संपन्न किया गया, चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रही, जहां स्थानीय मतदाता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बूथों पर मौजूद सुरक्षा बल
बूथों पर मौजूद सुरक्षा बल

अधौरा प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से कुल 82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ज्ञात हो कि अधौरा प्रखंड के सभी 11 प्रखंडों में सभी बूथ नक्सल प्रभावित हैं और दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैमूर निर्वाची पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे गए प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुहर लगाते हुए अट्ठारह दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित बूथों को तब्दील कर आवागमन वाले स्थल पर तब्दील किए गए थे, जहां 29 नवंबर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, प्रखंड के सभी 11 पंचायत में कुल 840 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिन्हें स्थानीय मतदाताओं के द्वारा वोट दिया गया है।

पूर्व निर्धारित समय अवधि के अनुसार सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ जो 3 बजे तक निर्बाधय रूप से चलता रहा 3 बजे के पहले तक जो लोग भी मतदान के लिए लाइन में लगे हुए थे, वहीं पर उस लाइन को समाप्त करते हुए मौजूद प्रशासन के द्वारा लाइन में खड़े लोगों को मतदान संपन्न करवाने के उपरांत बैलट बॉक्स, ईवीएम आदि को सील कर बाजार समिति मोहनिया वज्रगृह में बैलट बॉक्स एवं ईवीएम को जमा करवाने का कार्य संपन्न किया गया है, जहां अधौरा में हुए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती 1 दिसंबर को संपन्न किया जाएगा।

 

Exit mobile version