Bihar: पटना, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा बिहार की राजनीति एवं महिला कल्याण योजनाओं को लेकर महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा गया। निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की जब राजद एवं कांग्रेस की सरकार थी तब महिलाओं के हित के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। जबकि NDA सरकार ने 2005 में सत्ता संभालने के बाद महिलाओं के लिए योजनाएं शुरू की और विशेष रूप से अतिपिछड़ा, पिछड़ा और दलित वर्ग की महिलाओं के लिए ठोस कदम उठाया। उक्त बाते उन्हीने शुक्रवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से बात-चित के दौरान कहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की राजनीति बिहार को फिर अराजकता और अस्थिरता की ओर ले जाएगी।
आगे महागठबंधन के घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसमें जनता को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिलने वाला। एनडीए न सिर्फ वादे करता है बल्कि काम भी करता है, जबकि महागठबंधन केवल घोषणाओं तक सीमित रह जाता है। सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होने कहा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।