Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरसल उक्त बाते कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा बुधवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा गया। इसी दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं। सब कुछ तय हो चुका है। बस किसी भी वक्त घोषणा हो जाएगी।
साथ ही कहा कि नामांकन करने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। वैसे भी अभी बहुत समय है। इसी क्रम में उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी और NDA छोडऩे की स्थिति में उन्हें महागठबंधन में जगह मिलेगी सवाल पर कहा कि हमने हमेशा उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया है। अगर वे एनडीए छोड़ते हैं तो उनका स्वागत है। अगर उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में आते हैं तो हमारी ताकत और बढ़ेगी।