Home चैनपुर व्यावसायिक रंजिश में दुकान पर हमला, तीन घायल; वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर

व्यावसायिक रंजिश में दुकान पर हमला, तीन घायल; वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर

व्यावसायिक रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दुकान में घुसकर हमला कर दिया। घटना में रिजवान शाह, इरफान शाह और साहिल शाह गंभीर रूप से घायल हुए।

Bihar, कैमूर/चैनपुर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में व्यावसायिक रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की कपड़े की दुकान में घुसकर हमला कर दिया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित पक्ष का आरोप

घायलों के पिता नूर मोहम्मद शाह ने बताया कि उनके तीन पुत्र— रिजवान शाह, इरफान शाह और साहिल शाह— दुकान पर मौजूद थे। तभी चैनपुर मोहल्ला निवासी जोखू शाह, राजा शाह, गुलशेर शाह और शमशेर शाह समेत अन्य लोग एक राय होकर पहुंचे और गंडासा से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दुकान के बक्से में रखे 60 हजार रुपये भी निकाल लिए गए, जो महाजन को देने के लिए रखे गए थे।

घायलों की स्थिति

तीनों घायलों को पहले चैनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद नूर मोहम्मद शाह ने चैनपुर थाने में लिखित आवेदन दिया। मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version