Bihar: पटना जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार को राज्य की विशेष निगरानी इकाई के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रेनी पुलिस अवर निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अजय कुमार के रूप में की गई है, जो बहादुरपुर थाने में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरसल विक्रम ज्योति नामक व्यक्ति के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था। जिसमे उन्होंने ट्रेनी पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार पर आरोप लगाया था की एक मामले में उनका नाम प्राथमिक में शामिल न करने की एवज में 7000 रिश्वत मांग रहे हैं। वही यह शिकायत दर्ज होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष निगरानी इकाई ने पहले सत्यता की जांच की।
आरोप सही पाए जाने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने एक धावा दल का गठन किया। जिसके बाद शुक्रवार को अवर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार को उक्त युवक से 7000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 52