Home चैनपुर इसिया में छत के रास्ते घर में घुसकर साढ़े सात लाख से...

इसिया में छत के रास्ते घर में घुसकर साढ़े सात लाख से अधिक की चोरी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इसिया में शुक्रवार की रात चोरों के द्वारा छत के रास्ते घर में घुसकर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, अलमीरा का ताला तोड़ते हुए 6 लाख से अधिक के गहने एवं डेढ़ लाख रुपए नकदी की चोरी कर ली गई है, पीड़ित गृह स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिए गए आवेदन में ग्राम इसिया के निवासी अनिल सिंह पिता हरिद्वार सिंह के द्वारा बताया गया 24 मार्च 2023 की रात यह अपने परिवार के साथ छत पर सोए हुए थे, जबकि मां और पिता नीचे कमरे में सोए हुए थे, रात 2 बजे के करीब कुछ आहट महसूस हुई, जब आंख खुली और नीचे कमरे में पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था, एवं कमरे में रखे अलमीरा का ताला तोड़कर सभी सोने और चांदी के गहने एवं नकदी गायब थे।

बगल के कमरे में सो रहे माता-पिता को उठाकर जब पूछताछ की गई तो कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी, जब लोगों के द्वारा जांच पड़ताल किया गया तो बाहर का दरवाजा खुला हुआ पाया गया, दूसरे दिन बधार में स्थित खेत से घर का एक ब्रीफकेस और बक्सा फेंका हुआ देखा गया जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

चोरी गए सामानों में डेढ़ लाख रुपए नगद जबकि सोने के आभूषण में 5 अंगूठी, 2 पीस चेन, 1 मंगटीका,1 नथिया, 4 नाक का टॉप, 1 ब्रास बाली, 1 मंगलसूत्र, 2 कुंडल, 1 झाला 1 सुई धागा टॉप्स, 2 सादा बाली, 4 पुरुष का सोने का अंगूठी, 3 बच्चों के लॉकेट, छह जोड़ी चांदी की पायल सहित 6 साड़ी, अटैची एवं बक्सा आदि की चोरी हुई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताएगा चोरी की सूचना मिली थी मौके पर यह खुद जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version