Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के हाटा में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन का दो दिवसीय जिला सम्मेलन आयोजन संपन्न हुआ, इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे, सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कामरेड भीम सिंह और संचालन कामरेड कपिलदेव राम के द्वारा किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान जन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार, आवास योजना में लूटपाट, सरकारी कार्यालय में घूसखोरी आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया, संगठन के संयुक्त राज्य मंत्री रंगलाल पासवान, राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया राज्य महासचिव भोला प्रसाद दिवाकर ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार गरीबों के साथ छल कर रही है, गरीब भूमिहीनों को बसने के लिए भी जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, साथ ही वक्ताओं ने कहा कि बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन समाज के सबसे निचले तबके का प्रतिनिधित्व करता है, जो वर्षों से दबे कुचले एवं उपेक्षित हैं वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मूलभूत समस्याएं रोटी, कपड़ा, मकान, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार का समुचित हल नहीं हो पाया है।
सरकार पूरी तरह विफल है, सरकार की पूरी एजेंसियां इनके विकास की बात करती हैं लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण इनकी सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास में असमानताएं बढ़ती जा रही है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद महंगाई एवं बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, स्थिति काफी भयावह हो गई है, इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कैमूर जिले में गिरती कानून व्यवस्था, भूमिहीनों को बास की जमीन उपलब्ध कराने, डी. बंदोपाध्याय भूमि आयोग की अनुशंसा लागू किए जाने की भी मांग की और जन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार, आवास योजनाओं में लूट, नल जल में गड़बड़ी, मनरेगा में बंदरबांट पर सरकार कोई लगाम नही को लेकर सरकार को घेरा, लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस सम्मेलन के बाद, इन्हीं मुद्दों पर आगामी तीन वर्षों में संघर्ष किया जाना है, उनकी रणनीति तैयार की जाएगी, जिला सम्मेलन के दौरान काफी संख्या में लोग लगभग सभी प्रखंडों के मौजूद रहे।