Home शिवहर आपसी विवाद में 17 वर्षीय किशोर की चाकू गोद हत्या

आपसी विवाद में 17 वर्षीय किशोर की चाकू गोद हत्या

Bihar: शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीहा गांव में आपसी विवाद में एक किशोर की चाकू गोद हत्या का मामला सामने आया है वही चाकू लगने से चचेरा भाई भी जख्मी हो गया जिसका इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कराया जा रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, मृतक की पहचान चंडीहा निवासी संजय राम के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है जबकि जख्मी की पहचान किशोर राम के 17 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है, साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है, घायल का भी बयान दर्ज करना बाकि है, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है स्थानीय लोग घटना का कारण मोबाइल का विवाद बता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार चंडीहा निवासी संजय राम का पुत्र आदित्य कुमार अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र राम के साथ मंगलवार की देर शाम गांव से घूम कर अपने घर लौट रहे थे इसी बीच मध्य विद्यालय चंडीहा कन्या के पास हमलावरों ने धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया भाई को बचाने के लिए आदित्य कुमार हमलावरों से उलझ गए, हमलावरों ने बेरहमी से उसके पेट और सीने में चाकू गोद दिया जिसके बाद जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार की रात इलाज के क्रम में आदित्य कुमार की मौत हो गई।

वही घायल धर्मेंद्र राम का इलाज जारी है, उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

Exit mobile version