Home चैनपुर आपसी रंजिश में हुई मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

आपसी रंजिश में हुई मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों आरोपी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष डोम, सदाबृज डोम और गोविंद डोम के रूप में हुई है। तीनों एक ही परिवार से हैं और वार्ड संख्या 9 के निवासी बताए जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना का विवरण

शिकायतकर्ता: दलेसर डोम, निवासी चैनपुर।

घटना की तारीख: 26 अगस्त 2025।

क्या हुआ:

दलेसर डोम का पुत्र दिलीप और चचेरा भाई सराविंद डोम नगर पंचायत हाटा में काम करने गए थे, उसी दौरान पूर्व विवाद को लेकर पहले से घात लगाए बैठे संतोष डोम, सदाबृज डोम, गोविंद डोम, उनके पिता राजेंद्र डोम और पप्पू डोम ने अचानक हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान संतोष डोम ने चाकू से सराविंद डोम पर हमला कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं, घायल दिलीप और सराविंद को तत्काल थाना लाया गया और फिर अस्पताल भेजकर इलाज कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित पक्ष के आवेदन पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों—संतोष डोम, सदाबृज डोम और गोविंद डोम—को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version