Home चैनपुर आपसी विवाद को लेकर मारपीट में दो घायल दर्ज हुई FIR

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में दो घायल दर्ज हुई FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बडी़हा गाऐ में पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज सीएचसी में हुआ, जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए FIR दर्ज कराई गई है, घायलों में धनोज कुमार एवं ज्योति कुमारी का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए युवक की माता संगीता देवी पति मनोज पासी द्वारा बताया गया है, उनका पुत्र शाम 6 बजे रघुवीरगढ़ काली मंदिर के सामने से अपना ठेला लेकर घर वापस आ रहा था, तभी गांव के ही नागेंद्र पासी, रविंद्र पासी, अनिल कुमार, अजीत कुमार द्वारा रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी।

जब झगड़ा की आवाज सुनकर इनकी पुत्री ज्योति कुमारी बीच बचाव के लिए पहुंची तो उषा देवी, पूनम देवी आदि लोगों के द्वारा इनकी पुत्री के साथ मारपीट की गई मारपीट के क्रम में ज्योति कुमारी के गले में पहने गए सोने के जेवरात आदि भी छीन लिए गए, घायल अवस्था में दोनों लोगों को चैनपुर थाना लाया गया जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया इलाज के उपरांत थाने में शिकायत की गई है ।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version