Home चैनपुर आपसी रंजिश में 20 की संख्या में घर में घुसे लोग की...

आपसी रंजिश में 20 की संख्या में घर में घुसे लोग की तोड़फोड़ मारपीट 4 घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझुई में गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की गई है मारपीट में 4 लोग घायल हो गए, सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है, जिनके द्वारा थाने में शिकायत की गई है, घायलों में राम अवध सिंह एवं जोगिंदर यादव दोनों के पिता स्वर्गीय बाल करण सिंह यादव, अनीश यादव पिता कमलेश यादव एवं शांति देवी पति बिठोहर यादव का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मीना देवी पति कमलेश यादव के द्वारा बताया गया, गुरुवार के दिन में 11 बजे के आसपास गांव के ही रवि राम, प्रबहंस राम, गोपी राम, दद्दन राम सहित 20 के संख्या में अचानक गाली गलौज करते हुए लोग घर में घुस गए और घर में कुर्सी टेबल आदि तोड़फोड़ करते हुए अलमीरा आदि को तोड़ दिया गया इसके साथ ही घर में रखे गए अनाज को लोगों के द्वारा छिटते हुए बक्सा में रखे गए 10 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान ले लिए गए, घर में मौजूद महिला सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई, मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने के लिए आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तो उनके साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है जो किसी निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए गए हैं।

मीना देवी के द्वारा बताया गया मारपीट किन कारणों से हुई यह घर के लोगों को कोई जानकारी नहीं है कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, अचानक से सभी लोग घर में घुस गए और मारपीट की गई है, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया जिसके बाद सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे थाने में शिकायत करते हुए चैनपुर सीएचसी पहुंचकर इलाज करवाएं है।

Exit mobile version