Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर जगरिया में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया जिसमें एक पक्ष से 4 लोग घायल हो गए हैं जिनका चैनपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है, घायलों में लक्ष्मीना कुंवर पति स्वर्गीय नथुनी यादव, बेचना देवी एवं उनके पति राम दहिया यादव, लुल्लू यादव पिता मुन्ना यादव का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए घायल महिला लक्ष्मीना कुंवर के द्वारा बताया गया गांव के ही पन्नू बिंद, जनशन बिंद, श्रीभगवान बिंद, महेंद्र बिंद एवं छहेंद्र बिंद सहित एक दर्जन लोग सुबह-सुबह ताड़ी पी कर गाली गलौज करते हुए इनके घर में घुस गए और घर में सभी लोगों के साथ मारपीट करने लगे किसी तरह भागकर लोग जान बचाए तब तक स्थानीय ग्रामीण जुट गए जिनके सहयोग से चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई, चैनपुर थाना के माध्यम से चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज कराया गया है।
इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट का मामला सामने आया है, घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।