Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल शुक्रवार की रात सुगिया कटसरी गांव के लोग खाना खाकर सो रहे थे इसी दौरान लोगों के घरों पर ईट-पत्थर गिरने लगे रोड़ेबाजी होने लगी तेज आवाज के चलते लोग घर से बाहर निकले इसके बाद भी रुक रुक कर घरों पर ईंट-पत्थर गिरते रहे, इस अजीबोगरीब वारदात से लोग दहशत में आ गए और थाने को सूचना दी जिसके बाद पुलिस आधी रात को ही मौके पर पहुंची, पुलिस ने पहुंचते ही इलाके की नाकेबंदी कर सघन जांच की हालांकि पुलिस की मौजूदगी में भी ईट-पत्थर गिरते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया 2 घंटे तक पसीना बहाने के बाद ही पुलिस की टीम खाली हाथ लौट गई।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी मामले की जांच की जा रही है संभवतः यह बच्चों या असामाजिक तत्वों की साजिश थी, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रात में वो लोग सोए थे तभी शोर की आवाज सुनकर बाहर निकले देखा तो उनके घर समेत आसपास के घर पर भी ईट-पत्थर गिर रहे थे लेकिन कहां से आया और कौन फेंक रहा है इसका पता नहीं चल पाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं ग्रामीणों में में घटना के बाद दहशत का माहौल है।