Home चैनपुर आजादी के अमृत महोत्सव पर मेढ़ पंचायत में स्वास्थ्य मेला का हुआ...

आजादी के अमृत महोत्सव पर मेढ़ पंचायत में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन 667 लोगों का हुआ इलाज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव पर चैनपुर सीएचसी के माध्यम से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जहां सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 667 लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

उक्त स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन चैनपुर प्रखंड प्रमुख एवं चैनपुर भाग 2 के जिला पार्षद बुल्लू मस्ताना के द्वारा किया गया, मौके पर डीटीएल कैमूर केयर इंडिया के नसिरुद्दीन अंसारी एवं कैमूर डीक्यूएसी अभिनंदन पांडे, चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राज नारायण प्रसाद मौजूद रहे।

उद्घाटन के उपरांत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, मेले में 8 चिकित्सकों के द्वारा हिस्सा लिया गया, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों चिकित्सक मौजूद रहे।


इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में टीबी, कुष्ठ, कोविड वैक्सीनेशन एवं जांच शिशु रोग, मातृत्व जांच, आंख, नाक, कान, दांत, मलेरिया, फलेरिया, बीपी, शुगर सहित अन्य रोगों की जांच की गई एवं उन्हें सभी जरूरी दवाइयां मौके पर ही उपलब्ध करवाई गई हैं।

सभी रोगों की जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे जहां संबंधित मरीज को भेजा जा रहा था और वहां उनकी जांच हो रही थी, उक्त सारी व्यवस्थाएं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई थी, आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 667 मरीजों की जांच की गई, वहीं सीएचसी सेंटर के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को योगा भी करवाए जा रहे हैं, हेल्थ फिटनेस के लिए योगा कितना महत्वपूर्ण है जिसे बच्चों को समझाते हुए योगा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इस मौके पर चैनपुर सीएचसी के सभी कर्मी सहित स्थानीय कई पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version