Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल इससे पहले रामगढ़ थाने को बैंक में अपराधी के घुसे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और अपराधी को धर दबोचा हालांकि अपराधी के कई साथी बैंक के बाहर पुलिस की सक्रियता को देख चुपचाप खिसक गए, जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधी के अन्य साथी बैंक के बाहर भी थे लेकिन पुलिस की सक्रियता देख वहां से फरार हो गए।
इस दौरान बैंक लूटने से लेकर पैसा निकासी करने वाले ग्राहकों से पैसे छिनैती करने की चर्चा होती रही बताया जा रहा है कि अपराधी जिस समय पकड़ा गया उस समय बैंक में ड्यूटी पर दो चौकीदार भी तैनात थे, मोबाइल सर्विलांस से अपराधी के लोकेशन पर नजर रखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।