Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किसानों के द्वारा आग बुझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां एक घंटे से अधिक बिलंब पर पंहुची। दमकल कर्मियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने तक लगभग अमांव गांव का कुल 100 एकड़ के आसपास गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।
अमांव गांव में विजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, श्रीपति यादव, मोहन सिंह आदि दर्जनों किसानो का 100 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इस संबंध में अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा राजस्व कर्मचारी को भेजकर जली हुई गेंहू फसल क रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने ने कहा सभी पीड़ित किसान को आपदा प्रबंधन विभाग से आवश्यक मुआवजा प्रदान किया जाएगा।