Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में गेहूं की खेत में आग लग जाने से एक एकड़ से अधिक तैयार गेहूं की फसल जल जाने का मामला सामने आया है, ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिस कारण से आसपास में लगे अन्य फसल बच गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आग लगने की प्रथम घटना खरिगांवा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के पीछे लगभग 12:30 बजे के हुई, खरिगांवा गांव के ही निवासी महेंद्र राम पिता स्वर्गीय निहोर राम का अज्ञात कारणों से एक बीधे खेत में आग लगने से तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए समरसेबल पंप से आग पर काबू पाया।
वहीं दूसरी आग लगने की घटना हजरा पावर सब स्टेशन के पीछे गंगापुर जाने वाले मार्ग में हुई, जहां 2 किसानों के गेहूं के फसल जल गए हैं, दोनों ही किसान ग्राम हाटा के निवासी हैं जिनका नाम रमेश यादव और दयाशंकर यादव है, आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए दया शंकर यादव के द्वारा बताया किसी राहगीर के द्वारा आग लगने की बात फोन के माध्यम से इन्हें बताई थी, सभी लोग हाटा अपने घर पर थे, तत्काल गांव से 20 से 25 की संख्या में मौके पर पहुंचे और चैनपुर थाने में इसकी सूचना दी।
जहां से तत्काल दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया गया, दयाशंकर यादव के मुताबिक खेत के बगल से गुजरे 11,000 के तार के चिंगारी से आग लगने की बात बताई जा रही है उनका कहना है कि तेज हवा चलने के कारण 11 हजार का तार दोनों आपस में टकराए जिसकी चिंगारी गिरने से आग लगी है, जिसमें रमेश यादव एवं दयाशंकर यादव का कुल 1 एकड़ गेहूं का फसल जल गए है, हालांकि तत्काल दमकल वाहन पहुंचे से लोगों को राहत मिली हैं, आसपास में लगे अन्य गेहूं की फसल जलने से बच गया है, किसानों के द्वारा प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई गई है।