Bihar, Kaimur (Bhabua): कैमूर जिले के भभुआ में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में आग तापने के लिए लकड़ी बटोर कर ला रहे एक बुजुर्ग की तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। घटना भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत अखलासपुर बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान कमाता गांव निवासी स्वर्गीय सीता सिंह के 75 वर्षीय पुत्र बहादुर सिंह के रूप में की गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि बहादुर सिंह अखलासपुर बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानों पर रहकर छोटे-मोटे काम किया करते थे। इन दिनों कैमूर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए वह सोमवार की शाम नागाबाबा मंदिर के पीछे से सूखी इंख की खोली (लकड़ी) चुनकर आग जलाने के लिए ला रहे थे। इसी दौरान मोहनिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने परिजनों को जानकारी दी और घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। बावजूद इसके चिकित्सकों के प्रयास असफल रहे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर भभुआ थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई एवं पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।
सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मृतक बहादुर सिंह ने आजीवन विवाह नहीं किया था और वह अकेले जीवन यापन कर रहे थे।