Home चैनपुर पिकअप और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में दुधमुंहे बच्चे सहित दो की...

पिकअप और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में दुधमुंहे बच्चे सहित दो की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

पिकअप और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में दुधमुंहे बच्चे सहित दो लोगों की मौत, चार गंभीर घायल

Bihar, कैमूर: जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां पिकअप और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर में एक दुधमुंहे बच्चे सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक, चैनपुर के सामने बुधवार की शाम हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिकअप ई-रिक्शा हादसा

टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर हवा में उड़ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भभुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने खरिगांवा की दिशा से आ रही ई-रिक्शा को सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत फरार हो गया।

मृतकों की पहचान- मुन्नी देवी पत्नी स्व. धर्मदेव पटेल, दो वर्षीय बच्चा, जो उनका भतीजा था, दोनों भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव के निवासी थे।
परिजनों के अनुसार बच्चे की मां की मौत उसके जन्म के तुरंत बाद हो गई थी, जिसके बाद उसका पालन-पोषण मुन्नी देवी ही कर रही थीं। दुर्भाग्यपूर्ण संयोग से दोनों की एक साथ मौत हो गई।

घायल हुए लोग- 1. हुमैरा खातून, पिता – इम्तियाज शाह, निवासी लोदीपुर, 2. रुखसार बानो, निवासी लोदीपुर, 3. अंजनी देवी, पत्नी – बच्चा सिंह, निवासी मुड़ी, 4. अलीमारी देवी, पत्नी – लक्ष्मण चौहान, निवासी फकराबाद, घायल सभी यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से चैनपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि हादसे में कुल छह लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। पिकअप चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version