Home सीतामढ़ी आगलगी में नानी और नाती जिंदा जले, परिवार में मचा कोहराम

आगलगी में नानी और नाती जिंदा जले, परिवार में मचा कोहराम

ns news

Bihar: सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा पंचायत अंतर्गत चटगौरा गांव के वार्ड संख्या-10 में आगलगी में नानी और नाती जिंदा जल गया जिससे दोनों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि घर में वृद्ध महिला अपने नाती और पोता दोनों के साथ गहरी नींद में सोई हुई थी, आग की लपटें इतनी विकराल थी कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन एवं फर्नीचर वगैरह सब जलकर राख हो गए, इस आगलगी में एक भैंस और 3 बकरी झुलस गई है, मृतका चुमन राम की पत्नी रामपरी देवी और उनका भी नाती कार्तिक कुमार जिन्दा जल गए, इस आगलगी में वृद्ध महिला का एक छोटा पोता टाट फाड़कर किसी तरह से निकल भागने में कामयाब रहा जिससे उसकी जान बच गई। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे, उसी समय अलाव की चिंगारी से घर में आग लग गई आग की लपट इतनी तीव्र थी कि चुमन राम के घर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते-देखते पूरा घर धू-धूकर जल उठा, जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक पड़ोस के सुरेश राम के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, घर के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए, ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया वरना जान-माल को भी नुकसान हो सकता था।

घटना के समय गृह स्वामी घर पर नहीं थे वह चिमनी में मजदूरी करते हैं घटना की सूचना मिलते ही नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन, सहायक अवर निरीक्षक सूर्य नारायण पासवान और राकेश झा दलबल के साथ पहुंच गए, उनके पहुंचने तक सब कुछ खत्म हो चुका था लिहाजा शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया घटना के बाद पहली बार में कोहराम मच गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ नवीन कुमार ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बर्तन, साड़ी, त्रिपाल, व हाइजीन कीट के अलावा अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई है, प्रशासन की ओर से 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं के अलावा अन्य जरूरत की सामग्री दी गई है, नानपुर अंचल कार्यालय से सीओ ने पीड़ित परिवार को तत्काल एक पालीथिन उपलब्ध करा दिया है, वहीं मुखिया राज लक्ष्मी देवी ने मृतक की अंत्येष्टि के लिए छह हजार रुपये दिए हैं।

Exit mobile version