Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार की सुबह 10:45 बजे करीब 5 अपराधी घुसे थे सभी हथियार लैस थे और उन्होंने बैंक से 60 लाख कैश लूट ली और लूट की घटना के बाद पूरे इलाके में लूट का शोर मच चुका था, इलाके के लोगों ने अपराधियों का पीछा किया जिसमें से एक अपराधी पकड़ा गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, पकड़े गए अपराधी का नाम राजा कुमार है मौके पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और उसके पास एक बैग बरामद की है जिसमें 28 लाख रुपए बरामद किए गये साथ ही उसके पास एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है।
पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया जिसमें से एक लालू कुमार और दूसरा अंकित कुमार है जिसके आधार पर पुलिस ने भुतहा गांव में छापेमारी करती हूं दोनों को पकड़ लिया दोनों एक ही जगह छिपे हुए थे, पूछताछ में दोनों ने बताया कि रुपयों से भरे बैग को गन्ने के खेत में छुपा कर रखा था काफी की संख्या में पुलिस ने 500 एकड़ में फैले गन्ने खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया तब जाकर रुपयों से भरा दूसरा बैग बरामद हुआ, करीब करीब लूटे गए सभी रुपए बरामद कर लिए गए हैं और इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है।