Home जमुई पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक, घर बुला युवक की हत्या

पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक, घर बुला युवक की हत्या

मृतक युवक की फाइल फोटो

Bihar: जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारबांक में पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शनिवार की सुबह युवक ने पड़ोसी रह रहे युवक को घर बुलाया और कुल्हाड़ी से काट उसकी हत्या कर दी, मृतक की पहचान किशुन भुल्ला के पुत्र बिनु भुल्ला के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चरकापत्थर थाना

वही हत्या के बाद आरोपी मंगरू भुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह 7 बजे करीब मंगरू भुल्ला उनके बेटे बिनु भुल्ला को घर बुलाया और कमरे में ले जाकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी शव को छुपाने की फिराक में था लेकिन आरोपित के बच्चे उस समय वहां पहुंच गए और शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

इसके बाद मंगरू भुल्ला वहां से भागने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि आरोपित मंगरू भुल्ला ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में बिनु भुल्ला की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version