Home चैनपुर अवैध संबंध का आरोप लगा पति के विरुद्ध चैनपुर थाने में पत्नी...

अवैध संबंध का आरोप लगा पति के विरुद्ध चैनपुर थाने में पत्नी ने की शिकायत, कहा पति करता है मारपीट

पति द्वारा मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदगांव के ग्राम सुहावल की निवासी एक महिला के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है, जिसमें महिला ने अपने पति टेंगर ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पति के द्वारा अपने माता-पिता सहित इनके साथ लगातार मारपीट की जा रही है यह सिलसिला बीते 3 वर्षों से चल रहा है परेशान होकर यह थाने पहुंची है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पति द्वारा मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला
पति द्वारा मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला

वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर पीड़ित महिला प्रेमशिला देवी द्वारा बताया गया कि इनके पति टेंगर ठाकुर का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है घर के लोगों को इसके विषय में जानकारी है, उसका विरोध करने पर इनका पति अपने मां बाप के साथ ही इनके साथ भी लगातार मारपीट कर रहा है।

यह सिलसिला बीते बीते 3 वर्षों से चल रहा है, लगातार मारपीट किए जाने से घर के सभी लोग परेशान हैं, सोमवार को भी इन्हीं सब बातों को लेकर इनके साथ एवं इनके सास ससुर के साथ मारपीट की गई, थक हार के यह चैनपुर थाने में आकर आवेदन दिए है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच करवाई जा रही है जिसके उपरांत कार्रवाई होगी।

Exit mobile version